उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के सलाघाट पर अचानक पांच युवक बेतवा नदी में डूब गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीन के शव बरामद किए, जबकि अन्य दो की तलाश अभी जारी है। बताया जा रहा है कि तीनों बेतवा नदी के सलाघाट पर पिकनिक मनाने गए थे। जहां नदी के किनारे पुलिस को युवकों की स्कूटी, बाइक और कपड़े पड़े मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक, उरई के कोटरा थाना क्षेत्र के बघौरा निवासी 5 युवक सोमवार शाम को पिकनिक मनाने के लिए जागेश्वर धाम स्थित सलाघाट गए थे। बताया जा रहा है कि कुछ समय बात पांचों बेतवा नदी में नहाने लग गए। इसी दौरान नहाते समय एक दोस्त का पैर पत्थर से फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए एक बाकी चारों दोस्त भी नदी में चले गए। जहां गहरे पानी में जाने से पांचों डूब गए। नदी किनारे पड़े सामान को लोगों ने देखा तो आस-पास उन्हें कोई दिखाई नहीं दिया।
वहीं, जब काफी समय तक कोई नहीं दिखा तो लोगों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवकों को खोजने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई नहीं मिला तो घटना की जानकारी पुलिस को दी।
दो युवकों की तलाश जारी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश में जुट गई। रात होने के कारण पुलिस को कुछ नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने नदी किनारे खड़े वाहनों को ट्रेस कर घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को दी। सुबह फिर से युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई और 3 युवकों के शव बरामद हुए, जबकि अन्य दो का अभी भी कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, नदी में डूबने वाले युवकों की पहचान अनुभव बुंदेला, कनिष्क, कोमिषय, शिवा और महेंद्र के रूप में हुई है।