रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन का गाना अंगारों आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। सॉन्ग पिछले कई दिनों से चर्चा में बना हुआ था। रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन भी गाने को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। इस बीच ब फैंस का इंतजार खत्म करते हुए पुष्पा 2 का ये रोमांटिक ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। जिसमें श्रीवल्ली और पुष्पा का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
पुष्पा: द राइज में लाल चंदन की तस्करी की कहानी दिखाई गई थी। वहीं, पुष्पा 2 में सत्ता संघर्ष को दिखाया जाएगा। दोनों का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है। पुष्पा: द रूल में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फहद फासिल भी अहम किरदार में शामिल हैं। फिल्म में तीनों पुष्पाराज, श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेखावत के किरदारों को आगे बढ़ाते हुए नजर आएंगे। पुष्पा: द रूल पैन इंडिया रिलीज की जाएगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal