वेलकम स्थित कबीर नगर इलाके में बुधवार सुबह स्कूटी सवार बदमाशों ने कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। हमला करने के बाद स्कूटी पर सवार होकर आए दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक की शिनाख्त सूरज (32) के रूप में हुई है। सूरज के करीबियों ने कुछ स्थानीय लोगों पर दबदबा बनाने के लिए हत्या करवाने का आरोप लगाया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सूरज अपने परिवार के साथ गली नंबर-16, हर्ष विहार पार्ट-2 में रहते थे। इनके परिवार में पिता राम निवास, दो छोटे भाइयों के अलावा, दो शादीशुदा बहन, पत्नी और तीन बच्चे हैं। सूरज का वेलकम के कबीर नगर इलाके में अहलावत बिल्डिंग में टोटियों पर पॉलिश का कारोबार था। बुधवार सुबह वह जल्दी दफ्तर पहुंच गए थे। इस बीच सुबह करीब 8.40 बजे वह दफ्तर में मौजूद थे। इस बीच स्कूटी सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और सूरज पर करीब सात-आठ गोलियां चला दीं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal