Monday , November 18 2024

आगरा: बैराज और बिजली के लिए आंदोलन करेंगे आगरा के किसान

आगरा के किसानों ने बुधवार को कुबेरपुर से गुजर रहे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात की। सिंचाई के लिए जल संकट और बिजली कटौती समेत कई समस्याएं बताईं। किसानों ने बैराज बनने से जल संकट दूर होने की बात कही। इस पर टिकैत ने उन्हें आंदोलन में साथ का पूरा भरोसा दिया है।

जिलाध्यक्ष राजवीर लवानियां ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता से कुबेरपुर में करीब 20 मिनट बात हुई। उन्हें बताया कि भूगर्भ जल संकट गहरा गया है। 550 फीट गहराई तक बोरिंग करने पर भी पानी नहीं है। सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। बैराज के लिए लंबे समय से मांग करने पर भी सुनवाई नहीं हो रही है।

बिजली कटौती से खेती की सिंचाई प्रभावित हो रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने आंदोलन की रूपरेखा तय करने और आंदोलन में पूरा साथ देने के लिए कहा है। मतगणना के बाद रूपरेखा तय की जाएगी।

इस दौरान विपिन यादव, सौरभ यादव, अतुल शर्मा, मनीष वर्मा, रंजीत यादव, महाराज सिंह, हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश लवानियां, मुन्नालाल अरेला आदि मौजूद रहे।