बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नियमानुकूल कार्य नहीं करने एवं स्मारपत्र के बावजूद स्पष्टीकरण नहीं देने करने के आरोप में दो खनिज विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बातचीत के दौरान कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन को बढ़ावा देने के मामले में लखीसराय जिला के खनिज विकास अधिकारी रणधीर कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। उपमुख्यमंत्री के अनुसार, गया जिला के खनिज विकास अधिकारी निधि भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं आरोप पत्र गठित कर उनपर विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया गया है।
वहीं उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि विभागीय कर्मियों द्वारा मनमानी, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता और भ्रष्ट आचरण के कारण अवैध बालू खनन एवं परिवहन को बढ़ावा मिल रहा है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal