Wednesday , November 13 2024

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दो खनिज विकास अधिकारियों को किया निलंबित

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नियमानुकूल कार्य नहीं करने एवं स्मारपत्र के बावजूद स्पष्टीकरण नहीं देने करने के आरोप में दो खनिज विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बातचीत के दौरान कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन को बढ़ावा देने के मामले में लखीसराय जिला के खनिज विकास अधिकारी रणधीर कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। उपमुख्यमंत्री के अनुसार, गया जिला के खनिज विकास अधिकारी निधि भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं आरोप पत्र गठित कर उनपर विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया गया है।

वहीं उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि विभागीय कर्मियों द्वारा मनमानी, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता और भ्रष्ट आचरण के कारण अवैध बालू खनन एवं परिवहन को बढ़ावा मिल रहा है।