यूक्रेन ड्रोन हमलों से लगातार रूस को नुकसान पहुंचाने में जुटा है। शनिवार की रात भी यूक्रेन ने रातभर में दर्जनों ड्रोन से रूसी क्षेत्रों को निशाना बनाया। हालांकि अभी तक कोई नुकसान की खबर नहीं है। यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के पश्चिमी क्षेत्र ब्रायंस्क में 23 ड्रोन को नष्ट किया गया है। यह जानकारी स्थानीय गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर दी।
एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया
रूस के पश्चिमी क्षेत्र के गवर्नर वसीली अनोखिन ने टेलीग्राम पर बताया कि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने स्मोलेंस्क क्षेत्र के ऊपर ड्रोनों को नष्ट किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों क्षेत्रों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यहां भी जारी की गई थी चेतावनी
लिपेत्स्क क्षेत्र में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई थी। यह इलाका मॉस्को से कई सौ किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। क्षेत्र के गवर्नर ने टेलीग्राम पर यह जानकारी दी थी। अभी इन ड्रोन हमलों पर यूक्रेन ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
कीव का हमेशा कहना था कि रूस के क्षेत्र में उसके हमले मास्को के युद्ध प्रयासों को कमजोर करने की खातिर हैं। यह हमले यूक्रेन की ऊर्जा, सैन्य और परिवहन बुनियादी ढांचे पर रूस के लगातार हवाई हमलों के जवाब में हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal