उत्तर प्रदेश में कृषि ढांचे को मजबूत बनाने के लिए कृषि निर्यात व विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राज्य कृषि परिषद का शुभारंभ किया।
शहर के एक होटल में इंडियन चैंबर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (आईसीएफए) की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने व किसानों की आजीविका में सुधार करने के लिए सरकार व निजी क्षेत्रों के बीच साझा सहयोग पर जोर दिया।
कार्यक्रम में इस दौरान मुकेश सिंह को आईसीएफए यूपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। डॉ. एमजे खान, डॉ आर विश्वनाथ, डॉ. अजीत शासनी आदि मौजूद रहे।