Sunday , April 13 2025

पुलिस ने छापा मार पकडी कच्ची देशी शराब

आज दिनांक 26.07.21 को थाना अजगैन पुलिस द्वारा आबकारी टीम के सहयोग से अभियुक्त अमन पुत्र राजेश कुमार निवासी गौरा कठेरवा थाना अजगैन उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष को गौरा कठेरवा गेट के पास से समय करीब 12.55 बजे 38 अदद पौवा देशी शराब दीवाना ब्रांड सहित गिरफ्तार किया गया। थाना अजगैन पर उपरोक्त संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई।