प्रभारी निरीक्षक जावेद अख्तर व उ0नि0 सीताराम मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा 03 NBW वारन्टी गिरफ्तार किये गये है। थाना स्थानीय पर पूर्व मे पंजीकृत मु0अ0स0 81/1994 धारा 147/452/323/504/506 भादवि व 3(1) 11 SC/ST एक्ट जो दिनांक 06.04.1994 को वादनी श्रीमती शिवरानी पत्नी रामपाल रैदास निवासी हयासपुर थाना फतेहपुर चौरासी द्वारा पंजीकृत कराया गया था, जिसमे अभियुक्तगण रामचन्द्र यादव आदि 07 नफर निवासीगण हयासपुर थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव को न्या0 स्पेसल जज SC/ST एक्ट उन्नाव से उक्त मुकदमा के ST न0 1141/95 मे दि0 17.07.2001 को 02 वर्ष की सजा व जुर्माना हुआ था जिसमे अभियुक्तगण द्वारा माननीय उच्चन्यायालय मे जमानत क्रिमनल अपील दायर कर जमानत पर थे और मान्नीय उच्च न्यायालय मे अपील के बाद तारीख पर न जाकर लगातार फरार चल रहे थे। जिनका मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद उन्नाव से क्रिमनल अपील 562/2021 के अन्तर्गत NBW वारन्ट जारी हुआ था। आज दिनाक 30.07.2021को 5.40 बजे ग्राम हयासपुर से तीनों वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार वारन्टियों को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय जनपद उन्नाव के समक्ष विधिक कार्यवाही हेतु पेश किया जायेगा ।