Saturday , April 12 2025

आईसीसी के नए चेयरमैन बनेंगे जय शाह ?

आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर को मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद मंगलवार को तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया, जिससे क्रिकेट की वैश्विक संस्था में बीसीसीआइ के सचिव जय शाह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

शाह इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे या नहीं यह 27 अगस्त तक स्पष्ट हो जाएगा जो चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि है।

आईसीसी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के वकील बार्कले ने अब तक चार साल पूरे कर लिए हैं। चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं और अब विजेता के लिए नौ मत का साधारण बहुमत (51त्‍‌न) आवश्यक है। इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए निवर्तमान के पास दो-तिहाई बहुमत होना आवश्यक था।