बिहार के कैमूर जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक आपस में चाचा भतीजा बताए जा रहे हैं। परिजनों को इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते- बिलखते परिजन भभुआ सदर में पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के भभुआ मोहनियां मुख्य पथ मरीचाव के पास की है, जहां स्कूली वाहन और बुलेट बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार चाच-भतीजे की मौत हो गई। बताया जाता है कि डीपीएस स्कूल की बस में स्कूली बच्चे सवार थे सभी बच्चे सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजे दिया है।
वहीं कैमूर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार के दिन सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत हो गई, जो मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखरपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं स्कूल वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal