Wednesday , November 27 2024

चमोली: पगनो गांव में बारिश का कहर; चार मकान और दो गाैशाला जमींदोज…

उत्तराखंड में चमोली जिले के पगनो गांव में गुरुवार देर रात को बारिश होने पर फिर मलबा आ गया। जिससे दो गौशाला और चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए। घरों के आगे मलबे के ढेर लग गए हं। ग्रामीण रात में जान बचाकर भागे। स्थानीय निवासी बदरी प्रसाद सुंदरियाल ने बताया कि बारिश के बाद अचानक गांव में मलबा आ गया।

रात भर ग्रामीण इधर-उधर जान बचाते भागते रहे। यहां रह रहे परिवार खतरे के बीच जिंदगी गुजार रहे हैं। इससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।

गुरुवार देर रात अचानक तेज बारिश हुई और पानी के साथ भारी भरकम मलबा गांव में घुस गया। ग्रामीणों ने बताया कि अब स्थिति यह आ गई है कि बारिश होते ही मलबा गांव में आ रहा है।

खेत, खलियान, रास्ते सब मलबे से भरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर को तो मलबा आने का पता चल रहा है, लेकिन रात को यदि बारिश होती है तो कोई भी सो नहीं पाता है।

बता दें कि तीन साल से पगनो गांव के ऊपर से भूस्खलन हो रहा है। जिससे गांव के 53 परिवारों के उपर खतरा मंडरा रहा है।

उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं होने पर कुछ परिवार जोखिम वाले घरों में ही रहने को मजबूर हैं।