राजधानी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
दिल्ली सरकार की कैबिनेट और आतिशी ने पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निरीक्षण किया था। इस दौरान पता चला कि कई सड़कें पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली मेट्रो और एनसीआरटीसी को दी थीं। इनमें से कई सड़कों की हालत जर्जर होने से मरम्मत के लिए कहा गया था।
बैठक में डीएमआरसी और एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने मरम्मत कार्य की प्रगति के विषय में अवगत करवाया। ज्यादातर सड़कों में पैचवर्क और पॉथहोल्स को भरने का काम पूरा हो चुका है। अगले दो सप्ताह के भीतर काम पूरा हो जाएगा। बैठक में आतिशी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता दिल्ली के लोगों को बेहतर सड़कें देना है।
इस विजन को पूरा करने के लिए सभी एजेंसी काम कर रही हैं और सड़कों को बेहतर बना रही हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि महरौली-बदरपुर रोड, वजीराबाद रोड, निजामुद्दीन स्टेशन रोड सहित अन्य प्रमुख सड़कें 2 सप्ताह के भीतर गड्ढा मुक्त होंगी।