Saturday , April 12 2025

02 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

उ0नि0 अमित सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्त 1. पप्पू रैदास पुत्र स्व0 राम आसरे उम्र करीब 38 वर्ष 2. पवन तिवारी पुत्र केशव शरन तिवारी उम्र करीब 21 वर्ष नि0 गण ग्राम अकरमपुर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव को कब्जे से क्रमशः 01 किलो 500 ग्राम गांजा व 01 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद कर मैनी खेड़ा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों पर क्रमशः मु00सं0 599/21 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 599/21 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।