Thursday , November 14 2024

जाली दस्तावेजों से सिम एक्टिवेट कर बेचने वाला गिरफ्तार

POS / रिटेलर अंकित टेलीकोम प्रोपाइटर- पुत्र मनोज अवस्थी निवासी 5/232 सीताराम कालोनी थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव द्वारा 28 मई 2021 से 31 मई 2021 तक 83 सिम कार्ड कूटरचित / जाली पहचान एवं पते के प्रमाण के दस्तावेजों के आधार पर जारी किये गये। इन सभी 83 सिम कार्डों को जारी किये जाने हेतु पहचान एवं पते के प्रमाण के रूप में अलग-अलग व्यक्तियों के फोटो का इस्तेमाल कर अलग-अलग नाम पते एवं आधार नम्बरों वाले कूटरचित /जाली आधार कार्डों का प्रयोग किया गया । इस संबन्ध में थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 302/2021 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 04.08.2021 को अभियुक्त 1. अंकित अवस्थी पुत्र मनोज अवस्थी निवासी 5/232 सीताराम कालोनी थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव को निरीक्षक राजेश शर्मा मय हमराह पुलिस बल द्वारा नये गंगापुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।