Thursday , November 14 2024

BAN vs SA: बांग्लादेश को मिली 22 साल में सबसे बड़ी टेस्ट हार, साउथ अफ्रीका

चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को पारी और 273 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती। यह बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी हार है। बांग्लादेश की सबसे बड़ी टेस्ट हार 2002 में हुई थी, जब वेस्टइंडीज ने उन्हें पारी और 310 रनों से हराया था। साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश को करारी शिकस्त देने में तीन दिन से भी कम समय लगा। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की। मेहमान टीम ने छह विकेट पर 575 रन (घोषित) का स्कोर बनाने के बाद, दोनों पारियों में बांग्लादेश की बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई। मेजबान टीम ने तीसरे दिन 16 विकेट खो दिए, इससे पता चलता है कि बांग्लादेश ने कितनी खराब बल्लेबाजी की।

पहली पारी 159 रन पर सिमटी

पहली पारी में बांग्लादेश की पारी 159 रन पर सिमट गई। 416 रन की बढ़त हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को फॉलोऑन खेलने को कहा गया। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने पांच विकेट चटकाए और गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। डेन पैटरसन और केशव महाराज ने दो-दो विकेट चटकाए। बांग्लादेश का स्कोर 48 रन पर आठ विकेट था, लेकिन मोमिनुल हक और तैजुल इस्लाम ने पारी को संभाला। मोमिनुल ने 112 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले तैजुल ने 30 रन की पारी खेली और बांग्लादेश की टीम 159 रन तक लेकर गए।

दूसरी पारी में केशव महाराज का दिखा जलवा

दूसरी पारी में बांग्लादेश ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 43.4 ओवर में 143 रन पर आउट हो गए। युवा डेब्यूटेंट महिदुल इस्लाम और शांतो ने क्रमशः 29 और 36 बनाए, लेकिन उन्हें मुशफिकुर रहीम और अन्य खिलाड़ियों से ज्यादा समर्थन नहीं मिला। हसन महमूद ने 30 गेंद पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर संघर्ष किया। केशव महाराज ने नाहिद राणा को आउट करके मैच का अंत किया। महाराज ने पांच विकेट लेकर बांग्लादेशी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया। सेनुरन मुथुसामी ने चार विकेट चटकाए।