गौरव खन्ना विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के विनर बन गए हैं। शो में हमेशा से ही गौरव के गेम पर सवाल उठते आए हैं। अब उनकी जीत पर टॉप 5 में रहीं तान्या मित्तल ने रिएक्ट किया है।
7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले थे। टॉप 5 में तान्या, अमाल मलिक, गौरव, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे थे। तान्या चौथे पायदान पर रहीं, जबकि गौरव ने सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। शुरू से ही तान्या समेत बाकी घरवालों ने गौरव के शो में कंट्रीब्यूशन पर सवाल उठाया है। एक बार तान्या ने यह भी कहा था कि ‘जीके अब क्या करेगा?’
तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना की जीत पर कसा तंज
अब बिग बॉस 19 की ट्रॉफी गौरव खन्ना जीत गए हैं और तान्या ने उनकी जीत पर इशारों-इशारों में ताना मारा है। शो खत्म होने के बाद मीडिया संग बातचीत में तान्या से पूछा कि वह हमेशा कहती थीं कि जीके क्या करेगा, लेकिन अब वह ट्रॉफी जीत गए हैं। इस पर तान्या ने कहा, “जीके ने अभी कुछ किया क्या? जीके कुछ करे, नहीं करे। मुझे क्या फर्क पड़ता है। मेरी दुनिया तो मेरे इर्द-गिर्द घूम रही है ना।”
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal