Tuesday , December 9 2025

‘हैवान’ की शूटिंग हुई खत्म, सैफ अली खान ने काटा केक

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग आधिकारिक तौर पर पूरी हो गई है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर पूरी टीम की आखिरी ग्रुप फोटो शेयर करते हुए यह खुशखबरी दी।

खत्म हुई ‘हैवान’ की शूटिंग
आज फिल्म निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर ‘हैवान’ के सेट से रैप अप की खास तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सैफ अली खान, फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन और सैयामी खेर समेत कई कलाकार और क्रू मेंबर्स बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

निर्माताओं ने की खुशी जाहिर
‘हैवान’ के सेट से शेयर की गई इन तस्वीरों के निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग पूरी हो गई है। आज हमारा दिल प्यार, शुक्रिया और गर्व से भर गया है। जल्द ही आपसे सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।’

‘हैवान’ का धांसू एक्शन सीन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में एक बहुत बड़ा कार चेज सीन फिल्माया गया है। इसमें 30-40 लग्जरी कारों और करीब 100 जूनियर आर्टिस्ट्स का इस्तेमाल किया गया। यह सीन चर्चगेट (मुंबई) की सड़कों पर लगातार 5 रातों तक शूट हुआ। इस शानदार एक्शन को विश्व प्रसिद्ध स्टंट डायरेक्टर स्टंट सिल्वा ने डिजाइन किया है।

‘हैवान’ के बारे में
फिल्म ‘हैवान’ अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह एक हॉरर फिल्म है। फिल्म ‘हैवान’ (Haiwaan), मोहनलाल की 2016 की मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक है।