Friday , April 11 2025

दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों के होंगे तबादले

अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है। आयोग ने एनसीटी प्रशासन से कहा है कि वह अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों का तबादला करे। यह चुनाव कराने से पहले की गई एक नियम है।

मुख्य सचिव को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा कि आयोग लगातार इस नीति का पालन करता रहा है। चुनाव वाले राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने से सीधे जुड़े अधिकारियों को उनके गृह जिलों या उन जगहों पर तैनात नहीं किया जाए, जहां वे लंबे समय से काम कर रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनावों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए जो अफसर अपने गृह जिले या फिर किसी एक जगह पर तीन साल से तैनात हैं। चुनाव से पहले उनका ट्रांसफर कर दिया जाता है। ऐसा इसलिए होता है ताकि चुनाव में किसी उम्मीदवार को इसका फायदा न हो।

चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग को सदन के कार्यकाल की समाप्ति से पहले चुनाव कराने का अधिकार है, ताकि वर्तमान सदन का कार्यकाल समाप्त होने से पहले नई विधानसभा का गठन हो सके।