Monday , December 8 2025

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या

मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और मौके से फरार हो गए। यह वारदात मीनापुर प्रखंड के रामपुर हरि थाना क्षेत्र अंतर्गत बरांडा मझौलिया गांव की है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

मृतक की पहचान मोथहा धर्मपुर निवासी ब्रह्मदेव साह के 35 वर्षीय पुत्र मिंटू कुमार साह के रूप में हुई है। बताया गया है कि मिंटू कहीं जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। अपराधियों ने उनके सीने में कई गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना इतनी तेजी से हुई कि कोई कुछ समझ ही नहीं सका।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से मृतक की बाइक और एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और अन्य बिंदुओं के आधार पर अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मिंटू मिलनसार स्वभाव के थे और वे राजद से जुड़े हुए थे। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रामपुर हरि थाना प्रभारी शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि अपराधियों ने लूट के इरादे से नहीं, बल्कि सीधी हत्या की नीयत से वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।