सिर्फ दो दिन की मामूली राहत के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर बिगड़ गई है। गुरुवार को हवा की स्थिति ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, क्योंकि धीमी होती हवाओं ने प्रदूषकों को फैलने नहीं दिया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 24 घंटे का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 259 से बढ़कर 305 पर पहुंच गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि दो लगातार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली-एनसीआर को प्रभावित करेंगे, जिससे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।
इन मौसमीय गतिविधियों के बावजूद वायु गुणवत्ता में किसी बड़े सुधार की उम्मीद नहीं है। केंद्र सरकार के अर्ली वार्निंग सिस्टम (EWS) ने चेतावनी दी है कि 11 से 13 दिसंबर तक और 14 दिसंबर से अगले छह दिनों तक AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही बना रहेगा। AQI मानक के अनुसार, 101–200 के बीच हवा को ‘मॉडरेट’, 201–300 के बीच ‘खराब’, 301–400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 400 से ऊपर ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।
गुरुवार सुबह से ही हवा की धीमी गति ने प्रदूषण के स्तर को तेजी से बढ़ाया। सुबह 8 बजे AQI 287 दर्ज हुआ, जो दोपहर तक 295 पहुंचा और शाम से पहले ही 300 के पार निकल गया। विशेषज्ञों के अनुसार हवा की रफ्तार का 20 किमी प्रति घंटे से घटकर 5–8 किमी प्रति घंटे रह जाना प्रदूषण बढ़ने की प्रमुख वजह है। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार, 13–15 दिसंबर और 17–19 दिसंबर के बीच दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे। उनके मुताबिक, “आने वाले दिनों में AQI में किसी बड़े सुधार की उम्मीद नहीं है।”
17 दिसंबर तक छाई रहेगी धुंध
IMD ने अनुमान लगाया है कि 17 दिसंबर तक सुबह के समय हल्की धुंध बनी रहेगी, जबकि 13 से 15 दिसंबर के बीच कुछ इलाकों में मध्यम धुंध देखने को मिल सकती है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.6°C रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था, जबकि अधिकतम तापमान 25.6°C दर्ज किया गया। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7°C से 9°C के बीच रह सकता है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार से इसमें बढ़ोतरी हो सकती है।
IMD अधिकारी के अनुसार, “हर बार की तरह पश्चिमी विक्षोभ के दौरान रात का तापमान बढ़ता है और इसके समाप्त होने पर फिर घट जाता है।” मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए रात के तापमान में और बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। 13 दिसंबर को 8–10°C और 14 दिसंबर को 10–12°C तक पहुंचने की संभावना है। वहीं, दिन का तापमान अगले कुछ दिनों तक 23–25°C के बीच स्थिर रहने की उम्मीद है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal