Wednesday , November 27 2024

जियो ने अपने 750 रुपये वाले प्लान को सस्ता किया सस्ता , जानिए कितना सस्ता हुआ

रिलायंस जियो ने अपने 750 रुपये वाले प्लान को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इस प्लान को अगस्त में लॉन्च किया था। अब इस प्लान की प्लान की कीमत 749 रुपये हो गई है। 1 रुपये का प्राइस कट देने के बाद भी कंपनी ने प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। अब इसमें यूजर्स को 100MB फ्री अडिशनल डेटा नहीं मिलेगा, जो कंपनी 750 रुपये में ऑफर किया करती थी। आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी अब इस प्लान में क्या-क्या बेनिफिट ऑफर कर रही है। 

जियो के 749 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
जियो का यह प्लान 90 दिन चलता है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी हर दिन 2जीबी के हिसाब से टोटल 180जीबी डेटा दे रही है। प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। जियो का यह प्लान यूजर्स को जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है। 

749 रुपये से कम वाले जियो के इन प्लान में भी रोज 2जीबी डेटा
749 रुपये से कम में जियो अपने यूजर्स को 719, 533, 299 और 249 रुपये वाले प्लान ऑफर कर रहा है। इन सभी प्लान में आपको इंटरनेट चलाने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। सभी प्लान फ्री कॉलिंग बेनिफिट और डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आते हैं। प्लान्स में दी जाने वाले वैलिडिटी अलग-अलग है।

जियो का 719 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, 533 रुपये वाले प्लान में कंपनी 56 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। 299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह 28 दिन की सर्विस ऑफर करता है। अगर आ