राजधानी लखनऊ के दिलकुशा में गुरुवार की सुबह कार के अंदर युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, युवक को हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से मौत हुई।
मृतक कार का चालक बताया जा रहा है। ड्राइविंग की बगल वाली सीट पर मिली चालक की लाश मिली है। कार का अगला बायां पहिया भी है पंचर और गाड़ी में डेंट भी लगा है। पुलिस का अनुमान है कि पंचर के बाद भी काफी दूर तक गाड़ी चलाई गई। मृतक की पहचान रायबरेली के बछरावां निवासी राजेश के रूप में हुई। घर वालों ने लगाया कोई आरोप नहीं लगाया। फिलहाल पुलिस हत्या व अन्य बिंदु पर पड़ताल कर रही है।