देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सायं मुख्यमंत्री आवास स्थित कार्यालय में श्री रविन्द्र कुमार सैनी के अंग्रेजी काव्य संग्रह “My Unrestrained Emotions” “My Unrestrained Emotions” का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरूराम राय इण्टर कॉलेज सहसपुर में प्रधानाचार्य का दायित्व निभाने वाले रविन्द्र कुमार सैनी ने छात्रों की शिक्षा व्यवस्था का दायित्व निभाने के साथ ही अपनी लेखनी के माध्यम से अनेक प्रेरणादायी पुस्तकों का लेखन कर समाज को नई देने का प्रयास किया है। उन्होंने श्री सैनी की लेखन शैली की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक भौतिकता के इस दौर में मनुष्य को जीवन के सच्चे अर्थ एवं उद्देश्यों से परिचित कराने में मददगार होगी, साथ ही मनुष्य को आध्यात्म एवं दार्शनिकता से जोड़ने में भी सफल होगी। उन्होने क्षेत्रीय भाषाओं में भी इस प्रकार की पहल की जरूरत बतायी।
काव्य संग्रह लेखक की रविन्द्र कुमार सैनी द्वारा पुस्तक के बारे में जानकारी देने के साथ ही मुख्यमंत्री का भी आभार जताया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।