चारधाम यात्रा में इस बार नया रिकॉर्ड बना है। श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा नया रिकार्ड बना रही है। इतने बड़ी संख्या में यात्री पहले कभी नहीं आए। अब तक केदारनाथ धाम में 13 लाख के करीब तो बदरीनाथ धाम में 14 लाखा से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं।
इधर, इस बार की अप्रत्याशित यात्रा से सरकार, प्रशासन और यात्रा से जुड़े स्थानीय कारोबारी खुश हैं। इस सीजन में 6 मई को भगवान केदारनाथ धाम कपाट देश-विदेश के भक्तों के दर्शनार्थ खोले गए। अभी तक केदारनाथ में 1291749 तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। जिनमें 119255 तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले भी शामिल हैं।
वहीं 8 मई को भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोले गए। अभी तक बदरीनाथ धाम में 1409395 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। वहीं अभी तक दोनों धामों में कुल 2701144 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
इधर, बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, सीईओ योगेंद्र सिंह, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल सहित अनेक यात्रा से जुड़े कारोबारियों ने बेहतर यात्रा पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इस बार बदरी-केदार की यात्रा का नया रिकार्ड बन रहा है।