यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक बार फिर रूसी बर्बरता का खुलासा किया है। देश के नाम एक संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के खूबसूरत शहर खेरसॉन शहर से रूसी सेना खदेड़ी जा चुकी है। लेकिन, यहां की खौफनाक तस्वीरें अब सामने आ रही हैं। जेलेंस्की के मुताबिक, खेरसॉन शहर से यूक्रेनी सैनिकों और आम लोगों की लाशें लगातार निकल रही हैं। उन्होंने इस शहर में रूस के 400 से ज्यादा वॉर क्राइम करने का दावा किया है।

रविवार रात को देश के नाम अपने संबोधन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, “जांचकर्ता पहले ही 400 से अधिक रूसी युद्ध अपराधों का दस्तावेजीकरण कर चुके हैं। इस बात की काफी संभावना है कि खेरसॉन शहर में रूसी बर्बरता की और तस्वीरें भी सामने आएं। फिलहाल शहर से नागरिकों और सैनिकों के शव लगातार मिल रहे हैं।”
बता दें कि जेलेंस्की ने दो दिन पहले कहा था कि खेरसॉन अब हमारा हो चुका है। यूक्रेनी सेना की विशेष टुकड़ियों ने खेरसॉन शहर में एंट्री ले ली है। उन्होंने कहा था कि हम जल्द ही देश के अन्य हिस्सों से भी रूसी कब्जे को समाप्त करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि रूस ने फिलहाल खेरसॉन शहर के महज 30 फीसदी हिस्से पर को खाली किया है बाकी डेनिप्रो नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित खेरसॉन प्रांत के 70 फीसदी हिस्से पर रूस का ही कब्जा है।
भारत को अपनी करेंसी मानिटरिंग सूची से निकाला बाहर
इस बीच अमेरिका ने भारत को अपनी करेंसी मानिटरिंग सूची से बाहर निकाल दिया है। अमेरिका ने ये कदम तब उठाया है, जब ट्रेजरी के सचिव जेनेट येलेन ने भारत का दौरा किया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बातचीत की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2015 के अधिनियम में तीन मानदंडों में से दो को पूरा करने वाली अर्थव्यवस्था को निगरानी सूची में रखा गया।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal