कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और वह इसे खूब एन्जॉय भी कर रही हैं। आप सभी को बता दें कि कैटरीना कैफ अपनी निजी जिंदगी को खास तौर पर दुनिया के सामने नहीं लाना चाहती हैं। जी हाँ और इसी के चलते वह इस बारे में कम बातें करती हैं। जल्द ही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक साल पूरे होने वाले हैं। हालाँकि आज दोनों बॉलीवुड के सबसे आइडियल कपल में शामिल हो चुके हैं। वैसे कैटरीना कैफ विक्की कौशल के माता-पिता और परिवार से भी उतनी ही क्लोज हैं, जितनी विक्की से हैं। दूसरी तरफ हाल ही में कैटरीना कैफ के देवर सनी कौशल ने उनकी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं।

उन्होंने कैटरीना कैफ के बारे में और उनके साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी कई बातें कही हैं। जी हाँ और सनी कौशल ने ये भी कहा है कि कैटरीना कैफ असल जिंदगी में बेहद धार्मिक हैं और उन दोनों के बीच काफी मस्ती भी होती है। एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में सनी कौशल ने कई ऐसी बातें भी बताई हैं जिसकी जानकारी पूरी दुनिया को नहीं है। सनी कौशल ने कहा कि कैटरीना कैफ से मिलने के बाद कई चीजों को लेकर उनका नजरिया भी बदल गया है। उनके और कैटरीना कैफ के बीच कई चीजें कॉमन हैं जैसे दोनों धार्मिक हैं और दोनों को स्पिरिचुअलिटी पसंद है।
इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, उन्हें कैटरीना कैफ के साथ मस्ती करना पसंद है। इसके अलावा सनी कौशल ने बताया कि ससुराल में कैटरीना कैफ को बहुत प्यार और दुलार मिलता है। इसी के साथ विक्की कौशल के बारे में भी उन्होंने बात की और कहा कि, वो उनके काम की हमेशा तारीफ करते हैं और वो भाई के साथ-साथ दोस्त की तरह हैं। इसके अलावा सनी कौशल ने बताया कि उनका भाई विक्की कौशल से हमेशा बहुत ही दोस्ताना संबंध रहा है। यहां तक कि, दोनों कपड़े भी हमेशा एक से पहनते आए हैं। दोनों किसी भी मौके पर मस्ती करना नहीं छोड़ते हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal