देश में कोरोना वायरस के मामलों में राहत मिली है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 294 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,69,715 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,59 हो गई है। भारत में सक्रिय कोविड मामले 6,402 से घटकर 6,209 हो गए हैं।
देश में कोरोना के 6,209 सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 294 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4,46,69,715 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 6,402 हो गए हैं।
केरल में 11 लोगों की मौत
मरने वालों की संख्या 5,30,586 तक पहुंच गई। सुबह 8 बजे तक अपडेट किए आंकड़ो के मुताबिक, संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है। केरल में 11 और राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
4 करोड़ का आंकडा हुआ पार
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 219.86 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। भारत में कोविड-19 के मामलों ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया। इसने 4 मई 2021 को दो करोड़, 23 जून को तीन करोड़ और इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ का आंकड़ा पार किया।
16 जनवरी 2021 को टीकाकरण की शुरुआत
भारत में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हुई थी। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था। दूसरे चरण में, 2 फरवरी 2021 से फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगनी शुरू हुई थी। तीसरे चरण में, एक मार्च 2021 से 60 वर्ष से ऊपर और 45-59 आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था।
भारत में अब तक 219 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन
इसी बीच, कोरोना की दूसरी लहर हावी होने लगी, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने एक अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया। अगर कुल वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 2 अरब 19 करोड़ 33 लाख 43 हजार 651 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।