Saturday , December 23 2023

दिख रहे हैं ये लक्षण तो आ सकता है हार्ट अटैक

हार्ट अटैक:हार्ट एक मस्‍कुलर पंप है जो मुट्ठी से थोड़ा बड़ा होता है. ये ही हमारे शरीर में संचार प्रणाली के माध्यम से ब्‍लड पंप करता है. ब्‍लड ही ह्दय से ऑक्सीजन को शरीर की प्रत्येक कोशिका तक सही समय में ले जाने का काम करता है. आपका हार्ट ऑक्सीजन युक्त ब्‍लड को फेफड़ों से हृदय तक और फिर शरीर के बाकी हिस्सों में पंप करता है. हार्ट फांउंडेशन के मुताबिक, जब दिल में कुछ समस्‍या होती है तो रक्त प्रवाह प्रभावित होता है और इससे वह क्षतिग्रस्त होने लगता है. अगर लंबे समय तक यह रुकावट बनी रहती है तो यह धीरे-धीरे जानलेवा हो सकती है. ऐसे में रक्त प्रवाह को सही समय पर अगर बहाल ना किया जाए या तुरंत इसका उपचार ना किया जाए तो इससे जान जाने का जोखिम बन जाता है और हार्ट अटैकसे मरीज की मौत तक हो सकती है.
हार्ट अटैक होने से पहले के लक्षण
1.सीने में बेचैनी या दर्द
अगर आपके सीने में असहज दबाव, दर्द, सुन्नता, निचोड़न, परिपूर्णता या दर्द जैसा महसूस हो रहा है तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. अगर यह बेचैनी आपकी बाहों, गर्दन, जबड़े या पीठ तक फैल रही है तो आप सचेत हो जाएं और जितनी जल्‍दी हो सके अस्‍पताल पहुंचें. यह हार्ट अटैक आने के कुछ मिनट या घंटे पहले के लक्षण हैं.