देहरादून के नामी बिल्डर और कारोबारियों पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आयकर छापे के दूसरे दिन टीम ने उनके बैंक लॉकर सीज किए। हालांकि, कितने कारोबारियों के लॉकर सीज हुए, इसे आयकर विभाग ने गोपनीय रखा। प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी खंगाले। देहरादून और ऋषिकेश में करीब 48 घंटे से आयकर अफसरों की कार्रवाई जारी है।

आयकर विभाग की दून-मेरठ शाखा की संयुक्त टीम ने बीते गुरुवार को दून-ऋषिकेश में 17 से अधिक जगह छापेमारी की थी। जिन लोगों के यहां छापे मारे गए, उनका लिंक सहारनपुर के शहर कारोबारी मेहता ब्रदर्स से बताया जा रहा है। इस क्रम में पहले सहारनपुर, मेरठ, नोएडा, आगरा में छापेमारी की गई।
दून में नेशविला रोड स्थित कपड़ा कारोबारी नीरज टंडन के घर गुरुवार से शुरू हुई कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। बिल्डर मंजीत जौहर के हरिद्वार रोड स्थित नामी होटल की दूसरी मंजिल पर टीम दूसरे दिन भी डटी रही। कारोबारी राज लुंबा और अरुण खन्ना के प्रतिष्ठानों की भी जांच चल रही है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई।
वित्तीय अनियमितताओं की आशंका के चलते बिल्डर-कारोबारियों के बैंक लॉकर सीज किए गए हैं। बैंक खातों में लेनदेन का ब्योरा जुटाया गया। कारोबारियों की खरीदी प्रॉपर्टी की बारीकी से जांच की जा रही है। संभवत शनिवार तक यह कार्रवाई जारी रहेगी। सूत्रों के अनुसार, यूपी सहारनपुर के कारोबारी मुकेश मेहता और राजेश मेहता के उत्तराखंड में निवेश के बाद से यह कार्रवाई की जा रही है।
प्रॉपर्टी डीलर, कपड़ा व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी
ऋषिकेश। जमीनों की खरीद-फरोख्त में इनकम टैक्स की चोरी पकड़ने के लिए आयकर विभाग की टीम दूसरे दिन भी शहर में डेरा डाले हुए रही। टीम में शामिल अधिकारियों ने शुक्रवार को प्रॉपर्टी डीलर और कपड़ा व्यापारी के ठिकानों से जमीनों के दस्तावेज खंगाले। जबकि, लैपटॉप और कंप्यूटर को भी कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित प्रॉपर्टी डीलर और फाइनेंसर एक व्यक्ति के कार्यालय पर आयकर विभाग के अधिकारी नजर आए।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal