Saturday , November 30 2024

आज MAT PBT परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेंगी AIMA, ऐसे करे डाउनलोड

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2022) PBT के लिए आज एडमिट कार्ड जारी करेंगी। सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.mat.aima.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट की परीक्षा 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्रों को एमबीए और उससे संबंधित दूसरे कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। 

मैट की परीक्षा रिमोट प्रॉक्टेड इंटरनेट आधारित परीक्षा (IBT), कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और पेपर आधारित परीक्षा (PBT) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार को करीब 2975 रुपये शुल्क देने होंगे। 

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mat.aima.in (http://www.mat.aima.in/) पर जाएं।

2. फिर एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें।

3. मांगी जा रही जानकारी दर्ज करें।

4. जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर शो होने लगेगा। 

5. उसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।