पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के लोकप्रिय संडे बाजार में भीषण आग लगने से 300 दुकानें और स्टॉल जलकर खाक हो गए. यह आग संडे बाजार के गेट नंबर सात के पास लगनी शुरू हुई, जहां पुराने कपड़े और कारपेट बेचे जाते हैं.

अधिकारियों का कहना है कि आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. पाकिस्तान एयरफोर्स के दो दमकलकर्मियों ने भी आग बुझाने की कवायद में मदद की. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
गृहमंत्री ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी
यह आग इतनी भयंकर थी कि इसने जल्द ही 300 से अधिक दुकानों को अपनी जद में ले लिया. पाकिस्तान के गृहमंत्री राना सनाउल्ला ने इस घटना पर संज्ञान लते हुए जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. साथ में डिप्टी कमिश्नर से बचाव अभियान की निगरानी रखने को कहा है.
पुलिस ने बाजार की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है. इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर नागरिकों से बचाव अभियान में मदद करने को कहा है.
बाजार में आग लगने का लंबा इतिहास
यह बाजार शहर के जी-9 इलाके में है और इसका आग लगने का लंबा इतिहास रहा है. अक्टूबर 2019 में भी इसी बाजार में आग लगी थी. उस समय आग में 300 से अधिक स्टॉल जलकर खाक हो गए थे.
जुलाई 2018 में यहां आग लगने से 90 स्टॉल खाक हो गए थे. इससे पहले 2017 में भी बाजार के ई और एफ सेक्शन में आग लगी थी.
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal