Sunday , November 17 2024

गोरखपुर महोत्सव का आज होगा समापन, देखे पूरा शेड्यूल

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में गोरखपुर महोत्सव 2021 का आगाज हो गया है। शहर के रामगढ़ झील के किनारे चंपा देवी पार्क में 12 और 13 जनवरी तक चलने वाले दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का उद्धघाटन हो गया है। पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी के कर कमलों द्वारा महोत्सव का उद्घाटन किया गया है। स्थानीय कलाकारों को पूरा मौका मिलेगा तो वहीं कृषि, सरस एवं पुस्तक मेला भी लगेगा।

उद्घाटन के दौरान मंच पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सदर सांसद रवि किशन, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल, कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर, आईजी राजेश मोदक डी राव, डीआईजी जोगिंदर कुमार, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर गौरव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

दूसरे दिन यानी 13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव 2021 के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। गोरखपुर महोत्सव इस बार भी खास और शानदार अंदाज में मनाया जा रहा है। इन दो दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। वैसे तो 12 से 16 जनवरी तक इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। मंगलवार और बुधवार को हो रहे इस कार्यक्रम में पहली बार विश्वविद्यालय परिसर से बाहर महोत्सव में रोमांच, उमंग, उत्साह के साथ देखने को मिलेगा।

12 जनवरी को इस समय ये हुआ था कार्यक्रम

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक लोकरंग कार्यक्रम रहा, इसके बाद शाम तीन से पांच बजे तक उद्घाटन कार्यक्रम हुआ, फिर शाम पांच से सात बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। शाम सात से आठ बजे तक फैशन-शो प्रतियोगिता हुआ। पूरे दिन (क्षेत्रीय स्पोर्टस स्टेडियम में) खेल प्रतियोगिता हुआ। युवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद के जीवन पर आधारित (गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में) नाट्य मंचन हुआ। गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन और गोरखपुर को रेडिमेड गारमेंट उद्योग का हब बनाने पर (गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में) हुआ।

आज 13 जनवरी को इस समय ये होना है कार्यक्रम

समापन समारोह: शाम तीन से पांच बजे तक ( गोरखपुर यूनिवर्सिटी में)
सबरंग: दोपहर 12 बजे से पूरे दिन (गोरखपुर यूनिवर्सिटी में)
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम: शाम छह से सात बजे तक ( गोरखपुर यूनिवर्सिटी में)
खेल प्रतियोगिताएं: पूरे दिन (क्षेत्रीय स्पोर्टस स्टेडियम में)
संगोष्ठी/कार्यशाला: स्वास्थ क्षेत्र में बचाव का महत्व और पूर्वांचल में पर्यटन विकास की संभावनाएं। (गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में)