Friday , November 22 2024

बिहार में लगातार बढ़ता जा रहा वायु प्रदूषण, एक्यूआई 400 के पार

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह 10 बजे बेगूसराय में सर्वाधिक 460 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में है। बेगूसराय लगातार दूसरे दिन देश का सबसे प्रदूषित शहर है। देश की राजधानी दिल्ली में भी एक्यूआई 400 के नीचे है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में भी शनिवार सुबह 451 एक्यूआई दर्ज हुआ। इसके बाद सीवान में 413 और दरभंगा में 404 एक्यूआई है। कोहरे और ठंड में बढ़ोतरी के साथ फिलहाल बिहार के लोगों को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली है।

 बिहार के सभी शहरों में 10 दिसंबर 2022 को सुबह 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) यहां देखें-

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
अररियाखरहिया बस्ती258खराब है
आराडीएम ऑफिस350बहुत खराब है
औरंगाबादगुरुदेव नगर342बहुत खराब है
बेगूसरायआनंदपुर460खतरनाक है
बेतियाकमलनाथ नगर375बहुत खराब है
भागलपुरकचहरी चौक316बहुत खराब है
मायागंज360बहुत खराब है
बिहारशरीफडीएम कॉलोनी397बहुत खराब है
बक्सरसेंट्रल जेलडाटा नहीं है
छपरादर्शन नगरडाटा नहीं है
दरभंगाटाउन हॉल404खतरनाक है
गयाकलेक्टर ऑफिस309बहुत खराब है
करीमगंज393बहुत खराब है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान155अच्छी नहीं है
हाजीपुरओद्योगिक क्षेत्र344बहुत खराब है
कटिहारमिर्चाईबाड़ीडाटा नहीं है
किशनगंजएसडीओ ऑफिस205खराब है
मंगुराहावन विभाग गेस्ट हाउस58ठीक है
मोतिहारीगंडक कॉलोनी314बहुत खराब है
मुंगेरटाउन हॉल280खराब है
मुजफ्फरपुरबुद्दा कॉलोनी371बहुत खराब है
दाउदपुर कोठी294खराब है
डीएम ऑफिस288खराब है
पटनादानापुर डीआरएम ऑफिस376बहुत खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल378बहुत खराब है
तारामंडल374बहुत खराब है
मुरादपुर404खतरनाक है
राजबंशी नगर373बहुत खराब है
समनपुरा451खतरनाक है
पूर्णियामरियम नगर357बहुत खराब है
राजगीरडांगी टोला345बहुत खराब है
सहरसापुलिस लाइन354बहुत खराब है
समस्तीपुरडीएम ऑफिस383बहुत खराब है
सासारामदादा पीर343बहुत खराब है
सीवानचित्रगुप्त नगर413खतरनाक है

वायु गुणवत्ता सूचकांक को कई वर्गों में बांटा गया है। वर्ग के अनुसार AQI के प्रभाव को भी निर्धारित किया जाता है। आपके जिले के AQI का क्या असर होगा लिस्ट में देखें-

AQI का रेंजहवा का हालस्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50अच्छी हैबहुत कम असर
51-100ठीक हैसंवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200अच्छी नहीं हैफेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400बहुत खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500खतरनाक हैस्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा