Wednesday , November 20 2024

यूपी के इन प्रमुक शहरों के वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार, पढ़े पूरी ख़बर..

यूपी में ठंड बढ़ने के साथ हवा की सेहत भी बिगड़ गई है। यूपी के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से अधिक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रयागराज की हवा की गुणवत्ता खतरनाक हुई है। हालांकि कल से एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है। नोएडा में बुधवार सुबह 140 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

कानपुर के एक केंद्र की 202 एक्यूआई है। इसी तरह गाजियाबाद में 171, ग्रेटर नोएडा में 175, मुजफ्फर नगर का 114 और मेरठ का 190 एक्यूआई है। बढ़ती ठंड के साथ-साथ कोहरे और स्मॉग में भी तेजी आई है। वहीं हवा कम गति से चलने के कारण भी स्मॉग बढ़ रहा है।

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
आगरामनोहरपुर62ठीक है
 रोहता36ठीक है
 संजय पैलेस79ठीक है
 आवास विकास कॉलोनी50ठीक है
 शाहजहां गार्डेन54ठीक है
 शास्त्रीपुरम41ठीक है
बागपतकलेक्टर ऑफिसडाटा नहीं है 
 सरदार पटेल इंटर कॉलेज117अच्छी नही है
बरेलीसिविल लाइंस112अच्छी नहीं है
 राजेंद्र नगर108अच्छी नहीं है
बुलंदशहरयमुनापुरम129अच्छी नहीं है
फिरोजाबादनगला भाऊ76ठीक है
 विभब नगर69ठीक है
गाजियाबादइंदिरापुरम121अच्छी नही हैं
 लोनी116अच्छी नहीं है
 संजय नगर126अच्छी नहीं है
 वसुंधरा172अच्छी नहीं है
गोरखपुरमदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय121अच्छी नहीं है
ग्रेटर नोएडानॉलेज पार्क 3141अच्छी नहीं है
 नॉलेज पार्क 5176अच्छी नहीं है
हापुड़आनंद विहार62ठीक है
झांसीशिवाजी नगर79ठीक है
कानपुरकिदवई नगर83अच्छी नहीं है
 आईआईटी202खराब है
 कल्याणपुर84ठीक है
 नेहरू नगरडाटा नहीं है 
खुर्जाकालिंदी कुंजडाटा नहीं है 
लखनऊआंबेडकर यूनिवर्सिटी116अच्छी नहीं है
 सेंट्रल स्कूल109अच्छी नहीं है
 गोमती नगर80ठीक है
 कुकरैल84ठीक है
 लालबाग164अच्छी नहीं है
 तालकटोरा124अच्छी नहीं है
मेरठगंगा नगर124अच्छी नहीं है
 जय भीम नगर154अच्छी नहीं है
 पल्लवपुरम190खराब है
मुरादाबादबुद्धि विहार76अच्छी नहीं है
 इको हर्बल पार्क65ठीक है
 रोजगार कार्यालय69ठीक है
 जिगर कॉलोनी68ठीक है
 कांशीराम नगर65ठीक है
 लाजपत नगरडाटा नहीं है 
 ट्रांसपोर्ट नगर76ठीक है
मुजफ्फरनगरनई मंडी114अच्छी नहीं है
नोएडासेक्टर 125122अच्छी नहीं है
 सेक्टर 62140अच्छी नहीं है
 सेक्टर 1119अच्छी नहीं है 
 सेक्टर 116115अच्छी नहीं है
प्रयागराजझूंसी85ठीक है
 मोतीलाल नेहरू एनआईटी52ठीक है
 नगर निगम69ठीक है
वाराणसीअर्दली बाजार55ठीक है
 भेलपुर63ठीक है
 बीएचयू61ठीक है
 मलदहिया67ठीक है
वृंदावनओमेक्स इटर्निटी84अच्छी नहीं है
नोट- AQI केकिस रेंज का आपके लिए क्या मतलब हैनीचे का टेबलचेक कर लें