Wednesday , August 21 2024

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन में तीसरे राउंड के लिए समय सीमा को आगे बढाया

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन में तीसरे राउंड के लिए समय सीमा को आगो बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 16 दिसंबर को रात 11.59 तक admission.uod.ac.in पर आवेदन कर कर सकते हैं।

इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर थी।आपको बता दें कि थर्ड राुंड में आवेदन के बाद डिपार्टमेंट और कॉलेज एडमिशन को 17 दिसंबर तक अप्रूर्व और वेरिफाई करेंगे। थर्ड राउंड के एडमिशन की फीस सब्मिट करने की लास्ट डेट 18 दिसंबर है। अगर इसके बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो यूनिवर्सिटी एक बार फिर से एडमिशन राउंड की घोषणा करेगी।  
आपको बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएट में एमिशन मेरिट लिस्ट और एंट्रेंस एग्जाम दोनों से होते हैं। आपको बता दें कि अब यह आखिरी मौका है जब डीयू मे पीजी में एडमिशन के लिए DUET एंट्रेंस टेस्ट का इस्तेमाल किया है। 2023 से यूनिवर्सिटी पीजी में एडमिशन के लिए सीयूईटी का इस्तेमाल करेगी।