Thursday , December 11 2025

उत्तराखंड सरकार ने फ्री राशन, और राशन कार्ड पर की सख्ती, पढ़ें पूरी खबर ..

उत्तराखंड में फ्री राशन, और राशन कार्ड पर उत्तराखंड सरकार ने सख्ती की है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने पात्र व्यक्तियों को हर हाल में 31 दिसंबर तक राशन कार्ड देने को कहा है। साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने को कहा है।

मंगलवार को विधानसभा में विभागीय समीक्षा बैठक में रेखा आर्य ने बायोमेट्रिक प्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि पहाड़ी जिलों में नेटवर्क की समस्या रहती है। इसलिए वहां पर इस कारण लोगों को राशन से वंचित ना रखा जाए, लेकिन मैदानी जिलों में ऐसी कोई समस्या नहीं है। अत यहां शत प्रतिशत ऑनलाइन और बॉयोमेट्रिक प्रयोग में लाया जाए। उन्होंने राशन डीलरों की समस्याओं के हल के लिए भी रिपोर्ट बनाने को कहा।