Monday , August 26 2024

भाजपा ने अब्दुल बारी सिद्दीकी पर बोला तीखा हमला, उन्हें पाकिस्तान में जाकर बसने की दी सलाह

बिहार की सत्ताधारी पार्टी आरजेडी के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी अपने एक बयान को लेकर घिर गए हैं। उन्होंने एक उर्दू अखबार के कार्यक्रम में कहा था कि मैं तो अपने बच्चों से कहता हूं कि यहां का माहौल ठीक नहीं है, तुम लोग रह नहीं पाओगे। इसलिए विदेश में ही बस जाओ, वहीं की नागरिकता ले लो। इस पर भाजपा ने उन पर तीखा हमला बोला है और उन्हें पाकिस्तान में जाकर बसने की सलाह दी है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, ‘सिद्दीकी का बयान भारत विरोधी है। यदि वह यहां डरा महसूस करते हैं तो फिर भारत में मिलने वाली सुविधाएं छोड़ें और पाकिस्तान चले जाएं। उन्हें कोई रोकेगा नहीं।’ 

निखिल आनंद ने कहा कि सिद्दीकी लालू प्रसाद यादव के करीबी हैं। उनके बयान से आरजेडी की संस्कृति और मुस्लिमों की तुष्टीकरण की नीति का पता चलता है। दरअसल बीते सप्ताह एक कार्यक्रम में सिद्दीकी ने कहा था, ‘मैं देश का जो माहौल है, उसे बताने के लिए अपना ही उदाहरण देना चाहूंगा। मेरा एक बेटा है, जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। बेटी ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से डिग्री ली है। मैंने उन्हें कहा है कि विदेश में ही नौकरी ढूंढ लो। इसके अलावा संभव हो तो वहीं की नागरिकता ले लो।’

इसके आगे वह कहते हैं कि मैंने बच्चों से कहा कि मैं भले ही यहां रह रहा हूं। लेकिन देश का जो माहौल है, उसमें तुम लोग नहीं रह पाओगे। अब्दुल बारी सिद्दीकी का यह बयान सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। एक वर्ग की ओर से सिद्दीकी के बयान की आलोचना की जा रही है। हालांकि सिद्दीकी के बयान में मुस्लिम समुदाय या फिर भाजपा की सरकार को लेकर कोई बात नहीं कही गई है। फिर भी कई जगहों पर उनके बयान को मुस्लिम समुदाय से जोड़कर देखा जा रहा है और उनकी आलोचना हो रही है।