Friday , November 22 2024

चाइनीज फूड लवर स्नैक में झटपट बना सकते हैं मशरूम मंचूरियन की ये टेस्टी रेसिपी..

इस क्रिसमस पार्टी पर अगर आपके चाइनीज फूड लवर दोस्त भी आ रहे हैं तो उन्हें खुश करने के लिए स्नैक में झटपट बना सकते हैं मशरूम मंचूरियन की ये टेस्टी रेसिपी। यह एक परफेक्ट स्नैक रेसिपी है, जिसे बच्चों से लेकर बड़े सभी खाना पसंद करते हैं। तो आइए बिना देर किए आपको बता दें कैसे बनाई जाती है ये टेस्टी स्नैक रेसिपी मशरूम मंचूरियन।

मशरूम मंचूरियन बनाने के लिए जरूरी सामग्री-
-बैटर के लिए आधा कप मैदा
– तीन चम्मच कॉर्नफ्लोर
– अदरक-लहसुन का पेस्ट
– आधा चम्मच काली मिर्च
– सोया सॉस 
-आधा कप पानी
-250 ग्राम मशरूम
– हरे प्याज बारीक कटे हुए
– हरी मिर्च बारीक कटी हुई
– दो लहसुन की कलियां बारीक कटी हुई
– अदरक बारीक कटा हुआ
– काली मिर्च का पाउडर
– सोया सॉस
– शिमला मिर्च टुकड़ों में कटी हुई

मशरूम मंचूरियन बनाने की विधि-
मशरूम मंचूरियन बनाने के लिए सबसे पहले बैटर तैयार कर लें। इसके लिए एक कटोरी में बैटर के सारे मिश्रण को डालने के बाद मैदा, कॉर्नफ्लोर को मिक्स करें। इसमे अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें। साथ में काली मिर्च का पाउडर और सोया सॉस मिलाकर पानी डालें। घोल को ना ज्यादा पतला करें और ना ही ज्यादा गाढ़ा। मशरूम अच्छी तरह से पोंछ लें। अब कड़ाही में तेल गर्म कर लें। मशरूम को बैटर में डुबोकर गर्म तेल में डालकर मघ्यम आंच पर सुनहरा होनें तक तलें। इसी तरह सारे मशरूम तलकर अलग रख लें। अब एक दूसरी कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें कटा हुआ प्याज सुनहरा होने तक भूने।

इसके बाद इसमे कटा हुआ हरा प्याज, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन सारे कटे हुए पत्ते डालकर धीमी आंच पर भून लें। अब काली मिर्च का पाउडर, नमक और थोड़ी सी चीनी डालकर सोया सॉस डाल दें। अगर आप ग्रेवी वाला मंचूरियन चाहते हैं तो थोड़ा सा पानी डालकर ढककर पकाएं। जब पानी पककर गाढ़ा हो जाए तो इसमे तले हुए सारे मशरूम डालकर अच्छी तरह मिक्स करके करीब तीन से चार मिनट ढककर पकाएं। आपका टेस्टी मशरूम मंचूरियन बनकर तैयार है। आप इसे नूडल्स और फ्राइड राइस के साथ गर्मागर्म परोस सकते हैं।