25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर विश्व के नेताओं जैसे कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और पोप फ्रांसिस ने लोगों को क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं दी। आइये जानें जो बाइडेन से लेकर पोप फ्रांसिस तक ने इस क्रिसमस पर लोगों के लिए क्या कहा…

जो बाइडेन
जो बाइडेन ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘जिल और मुझे उम्मीद है कि हर कोई छुट्टियों के मौसम में परिवार व दोस्तों के साथ समय बिता पाएगा। इस समय में हम अपने दिलों में उन खास लोगों के लिए एक विशेष स्थान रखते हैं, जिन्हें हम बहुत चाहते हैं। हमारे परिवार की ओर से आपको शांतिपूर्ण क्रिसमस की कामना करते हैं।’
पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस ने ट्वीट किया, ‘आज रात, ईश्वर आपके करीब आते हैं क्योंकि आप उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। वह आपको बताता हैं यदि आप विभिन्न कार्यक्रमों से परेशान हैं, अगर कोई दोष और असफलता की भावना आपको खा रही है, यदि आप न्याय के भूखे हो, तो मैं तुम्हारे साथ हूं। जीसस हमें चीजों की वास्तविकता तक जाने के लिए कहते हैं, वह हमें हमारे सभी बहाने और हमारे औचित्य को चरणों में रखने के लिए कहते हैं।’
जस्टिन ट्रूडो
कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘खुशी, स्वास्थ्य, प्रेम और शांति आपके जीवन में बनी रहे, कनाडा के सभी लोगों को मैरी क्रिसमस, मैं और मेरा परिवार आज क्रिसमस में कुछ अच्छा समय बिताने के लिए उत्साहित हैं। नया साल भी जल्द आने वाला है, इसलिए हम आपके लिए खुशी, स्वास्थ्य, प्रेम और शांति की भी कामना कर रहे हैं’।
ट्रूडो ने देश की रक्षा के लिए कनाडाई सशस्त्र बलों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘इस साल, मैं कनाडाई लोगों के बारे में सोच रहा हूं जो हमारे देश को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं। मैं कनाडाई सशस्त्र बलों के जवानों के बारे में सोच रहा हूं जो हमारे देश व हमारे मूल्यों की रक्षा कर रहे हैं। मैं छुट्टियों के दौरान काम करने वाले उन डॉक्टर और नर्स के बारे में भी सोच रहा हूं और उन्हें धन्यवाद देता हूं।’
एंथनी अल्बनीस
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस ने कहा कि क्रिसमस साल का खास समय होता है। उन्होंने कहा, ‘यह परिवार व दोस्तों के साथ आराम करने का दिन है और कई ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए, यह एक ऐसा दिन है जो उनके विश्वास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ उन्होंने इस मौके पर आपातकालीन सेवा कर्मियों और ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल को भी धन्यवाद दिया।’ उन्होंने कहा, ‘आप चाहे जहां भी रहे आपके जीवन में खुशी बनी रहे और सांता हर बच्चे के लिए अच्छा साबित होंगे। मैरी क्रिसमस।’
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal