अगर आप नॉनवेज के शौकीन हैं, तो मटन तंदूरी रोस्ट जरूर ट्राई करें। इसे आप घर में आसानी से बना सकते हैं।
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
500 ग्राम मटन, 1 टी स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1 चम्मच सरसों का तेल, 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टी स्पून तंदूरी मसाला, स्वादानुसार नमक
विधि :
– सबसे पहले मटन को उबाल लें।
– अब तेल गरम करें, इसमें, अदरक-लहसुन का पेस्ट और मसाले डालकर भूनें।
– अब इसमें मटन डालें, मसाले में अच्छी तरह भून लें।
– जब भून जाए, तो गैस बंद कर दें।
– तैयार है मटन तंदूरी रोस्ट।