Friday , November 15 2024

एक शख्स ने अपनी बीमारी का बहाना बनाते हुए होने वाले दामाद से ऐंठे लाखों रुपये, जानें पूरा मामला ..

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक शख्स ने अपनी बीमारी का बहाना बनाते हुए होने वाले दामाद से लाखों रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद बेटी की शादी करने से मना कर दिया। रुपये वापस मांगने पर शख्स ने झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हुए रुपये देने से मना कर दिया।

ये मामला ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव का है। जुगराज सिंह ने बताया कि उसकी रिश्तेदारी राधानगर थाना क्षेत्र के सोनही गांव के रहने वाले ब्रजराज सिंह के यहां है। तीन साल पहले ब्रजराज अपनी बेटी पायल का रिश्ता लेकर आए थे और शादी तय हो गई थी। पीड़ित ने बताया किउसके ब्रजलाल से शादी की तारीख तय करने की बात करने पर टालमटोल करता रहा और टालते-टालते तीन साल हो गए। 

जुगराज सिंह ने बताया कि इस दौरान ब्रजलाल ने अपनी बीमारी का बहाना बनाते हुए तीन लाख रुपये भी उधार लिया और शादी का दबाव बनाने पर मना कर दिया। जब रुपये मांगे तो ब्रजलाल ने झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे डाला और रुपये देने ने इनकर कर दिया। वहीं, पुलिस नेे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।