तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के नरसिंगी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण के बीच हादसा हो गया। इस दौरान डेटोनेटर फटने से हादसा हो गया है। सूचना के मुताबिक हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि नरसिंगी थाना क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था। नरसिंगी थाने के इंस्पेक्टर, वी शिव कुमार ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि जैसा कि ड्रिलिंग चल रही थी, ड्रिलर ने डेटोनेटर को हिट और ट्रिगर किया होगा जिससे यह घटना हुई है।

हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं और उन्हें तुरंत मौके पर ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal