कोहरे के चलते उत्तर भारत में पिछले एक सप्ताह से अस्त-व्यस्त जन-जीवन को आज कुछ राहत मिलती नजर आ रही है, लेकिन ट्रेनों का संचालन आज ही सामान्य नहीं हो पाया है। रेलवे ने आज, 29 दिसंबर को 274 ट्रेनें रद कीं हैं। इसके अलावा कोहरे के कारण कुछ गाड़ियों का टाइम-टेबल बिगड़ गया है और ये घंटों देरी से चल रही हैं।
आज जो गाड़ियां लेट हैं उनमें 12429 राजधानीएक्स भी शामिल है। यह गाड़ी 03 घंटे 34 मिनट की देती से चल रही है। 12596 आनंदविहार टर्मिनस गोरखपुर हमसफ़र एक्सप्रेस 03 घंटे 18 मिनट की देरी से है। 19019 देहरादून एक्स. 27 मिनट विलम्ब से है। दादर सावंतवाड़ीरोड राज्यरानी एक्सप्रेस भी अपने समय से पीछे चल रही है।
आज लेट हैं ये ट्रेनें
12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 28 मिनट
12137 पंजाब मेल 07 मिनट
12230 लखनऊ मेल 02 घंटे 26 मिनट
12192 जबलपुर-नई दिल्ली सु.एक्स. 07 घंटे 10 मिनट
14624 पातालकोट एक्सप्रेस 20 मिनट
22181 जबलपुर -ह.निजामुद्दीन एक्स. 03 घंटे 47 मिनट
19326 अमृतसर- इंदौर जं.एक्सप्रेस 02 घंटे 28 मिनट
11025 नासिक पुणे एक्सप्रेस 31 मिनट
14207 पदमावत एक्स 28 04 घंटे 27 मिनट
11013 कोयंबटूर एक्सप्रेस 03 घंटे 22 मिनट
12962 अवंतिका एक्स. 02 घंटे 09 मिनट
12225 कैफियत एक्स 01 घंटा 48 मिनट
ये गाड़ियां हैं कैंसिल
आईएमडी ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा है कि भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में नमी में कमी के कारण अगले चार से पांच दिनों तक पूरे उत्तर भारत में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे गुरुवार को रेल और सड़क यातायात बाधित है।