नए साल के अवसर पर अगर आप भी एक लाजवाब स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो आप बिलकुल सही खबर पढ़ रहे हैं। हम आपको आज कुछ ऐसे स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं जो फीचर्स में तो शानदार हैं ही, इसके साथ इस समय वो बंपर डिस्काउंट के साथ भी उपलब्ध हैं।
कौन से हैं वो लाजवाब स्मार्टफोन
Samsung Galaxy Z Fold 3- सैमसंग के इस स्मार्टफोन को 1,49,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। अब अमेज़न पर चल रही फैब फोन फेस्ट सेल के दौरान इस फोन पर 49,991 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 99,999 रुपये हो चुकी है। Samsung Galaxy Z Fold 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है। इस फोन में 12 GB रैम दी गयी है।
Samsung Galaxy Z Flip 3- फ़ोल्ड 3 के साथ सैमसंग के फ्लिप 3 स्मार्टफोन पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अब यह फोन ग्राहकों के लिए 69,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है। तो वहीं इस फोन में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Samsung Galaxy S22- सैमसंग की ज़ेड सीरीज के साथ S सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S22 भी इस समय काफी अच्छी कीमत में मिल रहा है। इस फोन पर फिलहाल 16,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर लगा मिलता है। इस फोन में 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
Xiaomi 12 Pro- अमेज़न पर शाओमी के इस फोन पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद Xiaomi 12 Pro की कीमत 55,999 रुपये हो चुकी है। इस फोन में 2K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का पहला कैमरा , 50 MP का ही दूसरा और 50 MP का ही तीसरा कैमरा भी मिलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर लगा मिलता है।
OnePlus 10T 5G- वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर अब 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इस फोन की कीमत 44,999 रुपये हो जाती है। फीचर्स पर ध्यान दें तो OnePlus 10T 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 2 MP का टेलीफोटो कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है।
OnePlus 10 Pro- वनप्लस के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी 80 W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। यह फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। वनप्लस के इस फोन पर अब 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद यह फोन 61,999 रुपये की में उपलब्ध है।
Nothing Phone(1)- नथींग ने इस साल स्मार्टफोन के बाज़ार में एंट्री की थी। कंपनी का पहला फोन 10,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद अब 23,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। फोन के फीचर्स पर ध्यान दें तो इसमें 6.55 इंच की स्क्रीन पर Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 12 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 5000 mah की बैटरी दी गई है।
Google Pixel 6A- गूगल के इस फोन पर अब 14,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे इसकी कीमत 29,999 रुपये हो चुकी है। Google Pixel 6A में Tensor प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की स्क्रीन पर Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 12 MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।