Monday , August 26 2024

सर्दियों के मौसम में कसोल की यात्रा कर सकते हैं, देखें कैसे पहुंचें-

कसोल हिमाचल प्रदेश का एक फेमस गांव है। इस जगह को यंग लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। रिलेक्सिंग ट्रिप के लिए भी आप इस जगह पर जा सकते हैं। ये जगह सभी तरह के परिवहन से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। सर्दियों के मौसम में इस जगह का मजा ले सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं दिल्ली से कसोल पहुंचने का तरीका-

दिल्ली से कसोल

बस

कसोल के लिए दिल्ली के अलग-अलग जगहों से बसें चलती हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर कश्मीरी गेट और मजनू का टीला से हैं। ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट से आप ऑनलाइन बस बुक कर सकते हैं, या आप सीधे बस स्टॉप पर भी जा सकते हैं। दिल्ली से कसोल के लिए बहुत कम डायरेक्ट बसें हैं, उनमें से ज्यादातर आपको भुंतर बस स्टॉप पर छोड़ देंगी। वहां से आप एक टैक्सी से कसोल पहुंच सकते हैं।

फ्लाइट

आप दिल्ली से कुल्लू से फ्लाइट जा  सकती हैं। वहां से, आप कसोल के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं, या बस लेने के लिए भुंतर बस स्टॉप पर जा सकते हैं।

रेल 

रेल से कसोल पहुंचने के लिए सबसे पास रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर है। हालांकि ये स्टेशन दिल्ली से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ नहीं है। इस रेलवे स्टेशन से भी कसोल लगभग 124 किलोमीटर की दूरी पर है।