Wednesday , November 27 2024

15 जनवरी तक सभी मीटर की समस्या का निस्तारण करने का निर्देश जारी…

बिजली विभाग के वाणिज्यिक निदेशक इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को 15 जनवरी तक सभी मीटर रीडिंग और मीटर डिफेक्टिव संबंधी शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। बीती रात अधिकारियों के साथ मीटिंग में उन्होंने बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए हर मोहल्लों में जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। मीटिंग में ट्रांसफार्मरों से दी जाने वाली बिजली की नियमित जांच करने के लिए भी कहा है। इं. राजेंद्र प्रसाद मंगलवार की देर शाम हाइड्रिल कॉलोनी सभागार में विभागीय इंजीनियर और कर्मचारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में अधिकारी और इंजीनियरों को राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए भी कहा गया है।