Friday , November 22 2024

यूपी सरकार ने जमीन के नक्शे किए ऑनलाइन ,अब नहीं लगाने पड़ेंगे पटवारी दफ्तर के चक्कर 

अगर आप यूपी में अपनी जमीन का नक्शा देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पटवारी के दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। अब आप अपने इलाके का भू नक्शा घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। यूपी भू नक्शा पोर्टल के जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन अपनी जमीन या खेत का नक्शा देख सकते हैं। यही नहीं आप नक्शा डाउनलोड भी कर सकते हैं। दरअसल ऐसे कई लोग हैं जिन्हें जमीन से जुड़े मामलों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनता को आ रही इस तरह की समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भू नक्शा पोर्टल शुरू किया है। 

भू नक्शा यूपी पोर्टल के लाभ

लोग घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल की मदद से अपनी जमीन का नक्शा देख सकेंगे।
भू नक्शा यूपी पोर्टल पर आप राज्य की किसी भी जमीन का नक्शा देख सकते हैं।
इस पोर्टल को पारदर्शी रखा गया है ताकि जमीन पर अवैध कब्जे को रोका जा सके।
अपना नक्शा देखने के बाद आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
जनता को पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

यूपी भू नक्शा 2022 ऑनलाइन चेक करें

इस पोर्टल की वजह से अब किसी को सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस पोर्टल की मदद से  जमीन की सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है। आप अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं और उसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको यूपी भू-नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट upbhunaksha.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां अपनी कुछ डिटेल्स सेलेक्ट करनी होंगी, जिसके बाद आप अपना नक्शा देख पाएंगे।
राज्य – यहां उत्तर प्रदेश पहले से ही चुना गया होगा।
जिला – आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
तहसील – आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा।
गांव – अब यहां अपना गांव सेलेक्ट करें।

अब आपके सामने आपके क्षेत्र का नक्शा दिखाई देगा। यहां नक्शे में पूरे गांव की जमीन पर उसका खसरा नंबर लिखा होगा। इसके बाद आपको खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको अपनी जमीन की पूरी जानकारी दिखाई देने लगेगी। मैप को डाउनलोड या प्रिंट आउट करने के लिए आपको नीचे मैप रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।