भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय रेशम बोर्ड (सीएसबी) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 140 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रुप सी में 85 अपर डिविजन क्लर्क, 25 असिस्टेंट सुप्रींटेंडेट (एडमिन) समेत कुल 142 पदों पर भर्ती की जानी हैं। उम्मीदवार csb.gov.in पर जाकर 16 जनवरी 2023 आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
ग्रुप सी अपर डिविजन क्लर्क – किसी भी विषय से स्नातक, कंप्यूटर पर कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी टाइपिंग या 35 शब्द प्रति मिनट की गति अंग्रेजी टाइपिंग
असिस्टेंट सुप्रींटेंडेंट (एडमिन)- स्नातक व कम से कम 5 वर्ष का अनुभव।
ग्रुप ए पद के लिए- चार्टर्ड एकाउंटेंट या सीएस या एमबीए, कॉमर्स में मास्टर डिग्री या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून में स्नातक की डिग्री आवेदन फीस
ग्रुप ए पदों के लिए – 1000 रुपये
ग्रुप बी और सी पदों के लिए – 750 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग व सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के कोई आवेदन फीस नहीं है।