Friday , August 16 2024

मैदानी इलाकों में कोहरे से रविवार को थोड़ी राहत मिलेगी, अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में रविवार से मौसम में बदलाव होगा। मैदानी इलाकों में कोहरे से रविवार को थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में हल्का कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। पहाड़ी जिलों में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में रविवार से 11 जनवरी तक हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। आठ, नौ और जनवरी को तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

धूप ने दी राहत, बढ़ा तापमान
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में ठंड से राहत मिलेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। शनिवार को दून में अधिकतम तापमान 23.3 और न्यूनतम छह डिग्री दर्ज किया गया। धूप के चलते सर्दी से राहत मिली। न्यूनतम तापमान भी बढ़कर छह पर पहुंच गया।